पाकिस्तान ने 26/11 मुंबई अटैक( mumbai attack) के आरोपी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी साजिद मीर को अरेस्ट करने का दावा किया है।
Read more : Pakistan Plane Crash : लाहौर से कराची जा रहा विमान क्रैश, 98 लोग थे सवार..
26 नवंबर, 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने मुंबई में कई जगहों पर हमले किए थे। ताज होटल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, ओबेरॉय होटल, लियोपार्ड कैफे और चबाड हाउस में हुए इन हमलों में 166 लोग मारे गए थे। हमला करने वाले 10 हमलावरों में से अजमल आमिर कसाब को जिंदा पकड़ा गया था, जबकि बाकी 9 आतंकी एंटी टेरर ऑपरेशन में मारे गए थे।
FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने
पाकिस्तान के ताजा ऐलान को लेकर यह कहा जा रहा है कि वह FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने के लिए ही पूरी प्लानिंग कर रहा है। FATF के अधिकारियों ने कहा था कि अगर पाकिस्तान यह दिखा सके कि वह आतंकवाद और मनी लॉन्ड्रिंग पर रोक लगाने में पाकिस्तान ( pakistan) रहा है।
5 मिलियन का इनाम घोषित
अमेरिकी( america) जांच एजेंसी FBI ने जानकारी दी है कि मीर 2001 से एक्टिव था। उसने लश्कर से मिलकर कई आतंकवादी हमलों की योजना बनाई थी। अमेरिका ने उस पर 5 मिलियन का इनाम घोषित रखा है।