शिव मंदिर का होगा जीर्णोद्धार
धार्मिक स्थानों का रखरखाव हमारी प्राथमिकता: महापौर शशि
रिसाली
वार्ड 16 बीआरपी कालोनी स्थित शिव मंदिर का निर्माण नए सिरे से किया जाएगा। इस कार्य के लिए महापौर शशि सिन्हा व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू ने पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस कार्य के लिए धर्मस्व मद से 5 लाख रूपए स्वीकृत किया गया है।
भूमिपूजन अवसर पर महापौर ने कहा कि रिसाली निगम क्षेत्र के नागरिकों को केवल मूलभूत सुविधा उपलब्ध करना ही मुख्य कार्य नहीं है। धार्मिक सामाजिक केन्द्र बिन्दु पर भी फोकस किया जा रहा है। जर्जर मंदिर व अन्य आध्यात्मिक जगहों को आस्था के अनुरूप निर्माण कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। भूमिपूजन अवसर पर निगम के सभापति केशव बंछोर, महापौर परिषद के सद्स्य विलास राव बोरकर, चन्द्रभान सिंह ठाकुर, गोविन्द चतुर्वेदी, सनीर साहू, परमेश्वर, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू, पार्षद विनय नेताम, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकुंद भाऊ आदि उपस्थित थे।
महापौर शशि सिन्हा ने कहा कि दुर्ग ग्रामीण विधान सभा के रिसाली निगम क्षेत्र में आने वाले सभी समुदाय के धार्मिक स्थलों का स्वरूप बदला है। गौरा-चैरा व जैतखाम से लेकर बड़े धार्मिक स्थलों में कार्य हो रहे है। प्रदेश के गृह, लोकनिर्माण व धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू विशेष रूप से रूचि लेते हुए मार्गदर्शन देते हुए लाखों रूपए स्वीकृत किए है। अन्य क्षेत्रों की तुलना में निगम क्षेत्र में ज्यादा कार्य हुए है।