बालोद( balod) जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए 15 दिनों तक नशे से आजादी दिलाने की कवायद की। नशे से आजादी पकवाड़ा का आज समापन हुआ।
Read more : Balod : डायरिया पीड़ित महिला की मौत, 8 लोगों का चल रहा है इलाज
समापन अवसर पर एडिशनल एसपी सहित सभी पुलिस अधिकारी और आम नागरिकों ने साइकिल ( cycle)रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया। रैली गंगा मैया मंदिर झलमला से निकलकर बालोद जिला मुख्यालय के प्रमुख मार्गो से होते हुए पर्यावरण पार्क पहुंची।
नशे से आजादी पकवाड़ा में जिले के सभी थाना व चौकी क्षेत्र में विशेष आयोजन
आपको बता दें कि 15 दिन तक आयोजित होने वाले नशे से आजादी पकवाड़ा में जिले के सभी थाना व चौकी क्षेत्र में विशेष आयोजन किया गया। जिसमें स्कूलों( school) और गांव के चौक चौराहों में सभा आयोजित कर नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में लोगों को बताया।पुलिस का कहना है कि अभियान केवल 15 दिन तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि गांव गलियों पुलिस की टीम( team) जाकर लगातार नशा मुक्ति के लिए मुहिम जारी रखेगी।