मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज जशपुर विधानसभा ( jashpur vidhansabha) बगीचा एवं आस्ता में आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा और लोगों से फीडबैक लेंगे। मुख्यमंत्री बघेल( chief minister baghel) जशपुर में विभिन्न समाज एवं संगठनों के पदाधिकारियों से भेंट-मुलाकात एवं रात्रि विश्राम भी करेंगे।
Read more : CM भूपेश बघेल : भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के तहत इस बार जशपुर के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रवाना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रातः 10 बजे कुनकुरी में अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करने के उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री कुनकुरी में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण सहित कई विकास एवं निर्माण कार्याें का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री कुनकुरी के सलियाटोली हेलीपेड से हेलीकाप्टर से बगीचा के लिए प्रस्थान करेंगे।
बगीचा में आम जनता से भेंट-मुलाकात
मुख्यमंत्री ( chief minister)बगीचा में 12.45 बजे से 2 बजे तक आम जनता से भेंट-मुलाकात करने के पश्चात जशपुर विधानसभा क्षेत्र के आस्ता आएंगे और वहां 3.05 बजे से 4.20 बजे तक आम जनता से भेंट-मुलाकात करने के बाद जशपुर आएंगे और वहां एस्ट्रोटर्फ हॉकी( hockey) मैदान में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।