धमतरी पुलिस की अनोखी पहल सामने आई जहां धमतरी पुलिस नशा मुक्त धमतरी अभियान को और गति दे रहा जहां लोगों को जागरूक करने का कोई भी कसर नहीं छोड़ा जा रहा है नशा से होने वाले नुकसान नशा से होने वाले क्लेश को बड़े ही अच्छे अंदाज से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है ।
Read more : धमतरी जिले में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा
इस अभियान में धमतरी जिले के एक नहीं बल्कि 2 डीएसपी लगातार इस अभियान को गति दे रहे हैं जिसमें डीएसपी( DSP) रागिनी मिश्रा और डीएसपी सारिका वैद्य लगातार अभियान से लोगों को जोड़ रहे हैं इसी कड़ी में धमतरी पुलिस द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल ( aatamanand)के बच्चों( children) को भी नशा नाश का कारण बताया अक्सर देखा जाता है कि जिस घर में नशा कर पिता भाई पहुंचते हैं वह घर पतन की ओर चला जाता है इसमें बच्चों की भी भूमिका होनी चाहिए और बच्चे भी अपने बुजुर्गों को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करें तभी नशा मुक्त धमतरी का सपना साकार होगा ।