Tihar Jail : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moosewala Murder) भले ही दिल्ली से तकरीबन 300 किलोमीटर दूर पंजाब (Punjab) के मानसा में हुई. लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि हत्या की साजिश दिल्ली के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद लारेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने रची, बिश्नोई लगातार तिहाड़ जेल में फोन का इस्तेमाल करते हुए कनाडा में मौजूद गोल्डी बराड़ से कांटेक्ट में था.
तिहाड़ में कसे गए बिश्नोई गैंग के पेंच
अब जेल में बंद गैंगस्टर्स पर लगाम लगाने के लिए और जेल में होने वाली गैंगवार पर लगाम लगाने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन लगातार जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर्स की जेल बदल रहा है. जिन गैंगस्टर्स की जेल बदली गई उनमें से ज्यादातर बिश्नोई गैंग से ही जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. कुछ गैंगस्टर्स की बैरक बदली गई है तो किसी को अलग जेल में भेजा गया है.
इन गैंगस्टर्स की चौबीसों घंटे निगरानी
बैंकॉक से भारत लाए गए और फिलहाल तिहाड़ में बंद वीरेंद्र उर्फ काला राणा, राजू बसोदी, सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया, नरेश सेठी, इरफान उर्फ छेनू , संदीप उर्फ काला जठेड़ी, नवीन बाली, और मंजीत उर्फ महाल ये कुछ ऐसे गैंगटर्स हैं जिनके जेलें बदली गई हैं, सभी गैंगस्टर्स को 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा जा रहा है. बताते चलें कि ये सारे वो गैंगटेर्स हैं जो लगातार जेल से अपना नेटवर्क धड़ल्ले से चला रहे हैं.