महासमुंद। 23 जून को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र महासमुंद (Mahasamund) में हुई 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का खुलासा हुआ है। कलयुगी पुत्र (son of kalyug) ने ही हसिया मारकर पिता की हत्या की थी और शव बीच रास्ते में छोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक शराब और गांजा पीने के बाद आदि था, संपत्ति और पत्नी के नाम से परिवार से लड़ाई करता था। रोज रोज के गाली गलौज से आरोपी बेटा और मृतक की पत्नी परेशान थे। और एक दिन विवाद होने के बाद बेटे ने पिता की हत्या कर दी, पुलिस की पूछताछ में बेटे ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर भादवि की धारा 302 हत्या के आरोप में भेजा जेल।
हम बात कर रहे हैं सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव जीवतारा (Village Jeevtara) का जहां घटना दिनाक 23 जून की मध्यरात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रिखीराम साहू की हत्या कर दी थी। दूसरे दिन 24 जून को मामले की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को मिली। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। प्रारंभिक पूछताछ में ही पुलिस को मृतक के परिवार पर ही शक था। जिस जगह रिखीराम साहू 60 साल की लाश मिली थी उससे कुछ कदम की दूरी पर ही मृतक का बेटा डालेस्वर और आरोपी छोटा बेटा चंदेश्वर उर्फ चंदू (Chandeshwar alias Chandu) का घर था। जहां घटना दिनांक की मृतक को अपने परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज करते देखा गया था।
ग्रामिणों ने पुलिस को जानकारी दी थी की मृतक व्यवहार से सज्जन था। गांव में किसी से कोई विवाद नहीं था। पत्नी और पुत्रों से ही उसकी लड़ाई होती थी। पुलिस ने मृतक के छोटे बेटे और बड़े बेटे से कड़ाई से पुछताछ की तो मृतक के छोटे बेटे ने हत्या करना कबूल कर लिया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने पिता के हत्या के आरोप में पुत्र को गिरफ्तार कर भादवि की धारा 302 के तहत मामले की विवेचना कर रही है।