रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश (Chief Minister Bhupesh) भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान 2 दिनों तक जशपुर जिले दौरे पर रहें। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही साथ सीएम भूपेश बघेल ने कई सौगाते भी दी। वहीं सीएम भूपेश बघेल जशपुर में आत्मानंद स्कूल (Atmanand School) का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बेटियों के साथ खुद को नृत्य करने से नहीं रोक पाए और स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों के आग्रह पर कदम थिरकाए।
देखें वीडियो
जशपुर के आत्मानंद स्कुल में बच्चों के आग्रह पर खुद को नहीं रोक पाए सीएम बघेल, बच्चियों के साथ किया डांस, देखें VIDEO@bhupeshbaghel@ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/kw791TJTTe
— Neeraj Gupta (@NeerajG54201266) June 27, 2022
वहीं सीएम बघेल जशपुर में तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चों के आग्रह पर तीर और धनुष से बुल्स आई पर निशाना साधा और सधे हुए अंदाज़ में तीर टारगेट के करीब हिट किया, निशाना लगते ही बच्चों सहित सभी लोगों की तालियां गूंज उठी। मुख्यमंत्री बघेल ने आर्चरी का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से आर्चरी की बारीकियों पर बात की और उनका उत्साहवर्धन किया।
गौरतलब है कि तीरंदाजी केंद्र एवं एकलव्य खेल अकादमी द्वारा जशपुर में बच्चों को तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।