कोलंबिया में बड़ा हादसा हुआ है जहा बुल फाइट के दौरान लकड़ी के स्टेडियम की तीन मंजिला छत ढहने से 4 लोगों की मौत हाे गई। इनमें एक 18 माह का बच्चा भी शामिल है। 300 से ज्यादा लोग घायल ( injured )हुए हैं।
Read more : CG Accident News : ट्रक और ट्रैक्टर में हुई जोरदार टक्कर, 1 की मौके पर मौत, अन्य घायल
कोलंबिया के राष्ट्रपति गोस्तवो पेट्रो ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बताया कि जब लकड़ी के स्टेडियम( stadium) की छत ढही तब वहां 800 लोग बैठे थे। हादसे में 300 से ज्यादा लोग चोटिल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए हास्पिटलाइज किया गया। पेट्रो ने हादसे ( accident)की जांच के आदेश दिए।
ओरोज्को ने कहा कि बुल फाइट पर बैन( ban) लगाएंगे
टोलिमा के गवर्नर (governor) रिकॉर्डो ओरोज्को ने स्थानीय ‘ब्लू रेडियो’ से कहा कि मरने वालों में एक नवजात समेत दो महिलाएं, एक पुरुष शामिल है। ओरोज्को ने कहा कि बुल फाइट पर बैन लगाएंगे। क्योंकि यह खतरनाक है और जानवरों के दुरुपयोग को बढ़ावा देता है। इससे लोगों और जानवरों की जान को खतरा है।
ऐसे हुआ हादसा ( accident)
ये हादसा टोलिमा स्टेट के एल स्पिनल शहर में हुआ। जिस स्टेडियम में हादसा हुआ वो उसकी छत लकड़ी से बनी हुई थी। जैसे ही स्टेडियम की छत भरभराकर गिरी उसमें बैठे लोगों में अफरातफरी मच गई।सभी लोग भागने लगे उसी दौरान कई लोग भीड़ में कुचल दिए गए।