लखनपुर। लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत चांदो (Gram Panchayat Chando) का आश्रित ग्राम सोयदा में जर्जर शासकीय प्राथमिक शाला (dilapidated government primary school) में किया संचालन किया जा रहा है मामला यह है कि वर्षों पूर्व बनाया गया प्राथमिक शाला भवन की 5 साल से जर्जर होने के कारण स्कूल का संचालन करना संभव नहीं होने के कारण वर्तमान में भी स्कूल का संचालन वर्तमान में जर्जर स्कूल में ही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि शासकीय प्राथमिक शाला सोयदा (Government Primary School Soyda) में वर्तमान में 45 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है जो शासकीय प्राथमिक शाला के जर्जर भवन पर अध्ययन करने को मजबूर हैं।
वहीं ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि यह शासकीय भवन 4 साल पूर्व से जर्जर होने के कारण इसकी जानकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को दिए जाने के पश्चात भैया आज पर्यंत किसी प्रकार का ना तो मरम्मत किया गया है और ना ही स्कूल संचालन के लिए अतिरिक्त भवन बनाया गया। इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया गया कि विगत वर्ष में भी बरसात के समय में शासकीय स्कूल के छात्र के प्लास्टर गिरने के साथ ही पानी की सीपेज होने से प्रधानमंत्री आवास में संचालन किया गया।
इस संबंध में प्रधान पाठक के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में स्कूल का संचालन इसी भवन में ही किया जा रहा है। विगत वर्ष स्कूल का संचालन बरसात के समय में गांव के एक जगह पर किया जा रहा था, वहीँ विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप के द्वारा बताया गया कि विकासखंड में कई ऐसे स्कूल जर्जर अवस्था में है जिसकी जानकारी मंगाई गई है तथा इसका पोर्टल में भी संधारण किया जा रहा है। जानकारी मंगाए जाने के पश्चात भवन का डिस्मेंटल करेंगे इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों के द्वारा यह जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में किसी भी स्कूल का संचालन जर्जर स्कूल में नहीं किया जाना है। यदि स्कूल काफी जर्जर है तो उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था संस्था के प्रधान पाठक एवं प्राचार्य के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था कर स्कूल का संचालन किया जाए।