रायपुर। ठगो ने अब विद्युत उपभोक्ताओं (electricity consumers) को अपना निशाना बनाया है। ठग उपभोक्ताओं (consumers)के मोबाइल पर बिजली काटने के एमएमएस भेज रहे हैं। एसएमएस में बताया जा रहा है कि पुराना बिल अपडेट नहीं है, और इस माह का भुगतान भी नहीं किया गया है, इसके एवज मे बिजली कनेक्षन काट दिया जाएगा। इस मैसेज के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी का मोबाइल नंबर भी भेजा जा रहा है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited)की ओर से सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिन नंबरों से एसएमएस किए जा रहे है, उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है।
बिजली उपभोक्ताओं से ठगी मामले में मनोज वर्मा अधीक्षण अभियंता छ0ग० स्टेट पा.डि.क.लि. का बयान pic.twitter.com/RRDkSpVHGS
— Neeraj Gupta (@NeerajG54201266) June 28, 2022
ठगी के नए नए तरीके से ठग लोगो को झांसे में ले रहे है। इस बार ठग बिजली विभाग का सहारा लेकर उपभोक्ताओं को अपने झांसे में ले रहे है। इस मैसेज के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी का मोबाइल नंबर भी भेजा जा रहा है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिन नंबरों से एसएमएस किए जा रहे है, उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है। विद्युत विभाग अब हाइटेक हो रहा है, अधिकांश उपभोक्ता अब मोबाइल के माध्यम से बिल जमा कर रहे हैं। इसके साथ ही विद्युत विभाग मोबाइल पर ही उपभोक्ताओं को उनके बिल भेज रहा है। ऐसे में साइबर ठगों ने लोगों से ठगी का नया तरीका अपनाया है। इधर विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को अलर्ट किया है कि कंपनी कभी भी उपभोक्ताओं को 10 अंकों के मोबाइल नंबर से कोई मैसेज नहीं भेजती, और न ही 10 अंकों के मोबाइल नंबर पर किसी तरह के भुगतान को स्वीकार किया जाता है। विभाग कभी किसी लिंक को भेजकर भुगतान करने नहीं कहता है। मोर बिजली एप के अलावा कोई अन्य ऐप डाउनलोड करने के लिए नहीं कहती। उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए विभाग एसएमएस भेजकर ठगी से बचने सचेत कर रहा है।