रायपुर. शहर के देवेंद्र नगर निवासी हर्षित मेहर ने यूपीएससी में आई. एफ. एस. ( इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) में पाँचवा रैंक ऑल इंडिया में हासिल करके प्रदेश का नाम रोशन किया है. यूपीएससी सिविल सर्विसेज में भी हर्षित ने 376 रैंक हासिल किया है. हर्षित ने 2017 में बीआईटी दुर्ग से मैकेनिकल ब्रांच में इंजीनियरिंग में स्नातक किया और सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी घर से ही प्रारंभ किया. अपने दूसरे प्रयास में आई. एफ. एस. और चौथे प्रयास में सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफलता पाई.
हर्षित ने बताया की उन्हें अपने पिता डी.के. मेहर से प्रेरणा मिली जो कि राज्य वन सेवा के अधिकारी हैं और मां मंजू मेहर ग्रहणी हैं.