तालिबानी तरीके से की गई हत्या के बाद पूरे उदयपुर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पूरे राजस्थान( rajasthan) में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद है और एक महीने के लिए धारा 144 लागू की गई है।
Read more : BIG BREAKING : नूपुर शर्मा के समर्थक की बर्बरता से हत्या, दुकान में घुसकर काटा टेलर का गला
आपको बता दे दोनों हमलावर कपड़े का नाप देने के बहाने मंगलवार को कन्हैया की दुकान में घुसे थे। इसके उन्होंने बर्बर तरीके से उसकी हत्या कर दी थी ।आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को हत्या के 4 घंटे बाद अरेस्ट कर लिया गया है। NIA और SIT उदयपुर ( udaipur) चुकी है।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
कन्हैयालाल की हत्या के बाद आरोपी मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस अपनी बाइक( bike) से भागने के लिए निकले थे। मगर इसी दौरान डीएसटी की टीम ( team)ने राजसमंद पुलिस की मदद से भीम इलाके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसटी टीम के प्रह्लाद सिंह को मिली टिप के आधार पर डीएसटी टीम ने समय रहते दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
परिजनों को 31 लाख रुपये और दोनों बेटों को भी नौकरी ( job)
परिजनों को 31 लाख रुपये और दोनों बेटों को भी नौकरी का आश्वासन दिया गया है। लापरवाही बरतने के लिए धानमंडी थाने के एएसआई भंवरलाल को निलंबित कर दिया गया है।