आज सईद अख्तर मिर्जा 79वां जन्मदिन है। सईद पैरेलल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। नसीम, अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, मोहन जोशी हाजिर हो जैसी फिल्मों के डायरेक्टर सईद ने अपने जमाने में सामाजिक समस्याओं पर बेहतरीन फिल्में दी हैं। उन्होंने नुक्कड़ और इंतजार जैसे बेहतरीन सीरियल( serial) भी डायरेक्ट( direct) किए हैं।
सईद पढ़ाई के बाद डाक्यूमेंट्री बनाने में रुचि लेने लगे। 1976 में सईद ने ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तान’ बनाई। ये फिल्म जिंदगी से परेशान एक व्यक्ति पर आधारित थी। फिल्म को काफी सराहा गया और फिल्म ने बेस्ट क्रिटिक्स( best critics) का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता। जिसके बाद उन्होंने फिल्म ‘अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’ बनाई। ये फिल्म 1980 में रिलीज हुई। फिल्म युवाओं के वर्तमान परिस्थितियों को लेकर गुस्से पर थी। इस फिल्म को भी बेस्ट क्रिटिक्स के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया।
सईद को अबतक 3 नेशनल अवॉर्ड( national award) से सम्मानित
सईद को अबतक 3 नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें फिल्म ‘नसीम’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर ( director) बेस्ट स्क्रीनप्ले( screenplay) का अवॉर्ड मिला है साथ ही फिल्म ”मोहन जोशी हाजिर हो” के लिए बेस्ट फिल्म ऑन वेलफेयर के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।