देवांगन समाज( dewangan samaj) के सेमरा निवासी देवांगन जी ने पूरे समाज को एक बड़ा संदेश देते हुए पुत्र वधू को पुत्री बनाकर पूरे रीति रिवाज से कन्यादान कर विदा किया ।
Read more : IMPRESSING : सोनू देने जा रहे हैं… बगैर लागत के… व्यापार खड़ा करने का… शानदार मौका
2019 में धूमधाम से बेटे की शादी( marriage) कर माया देवांगन को पोतियाडीह से बहू बनाकर अपने ग्राम सेमरा भखारा लेकर आए थे मगर ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था जहां पुत्र रोशन देवांगन की आकस्मिक मृत्यु के पश्चात ससुर ने छोटी उम्र की पुत्र वधू की पीड़ा को समझा ससुर ने मन ही मन यह सोचा कि छोटी उम्र की बहू को घर में बैठा कर नहीं रखा जा सकता उसके आगे पूरा जीवन बचा है अगर कहीं रिश्ता आए तो वह पुत्री बनाकर कन्यादान कर उसे विदा कर देंगे कुछ समय बाद ऐसा ही हुआ और 26 जून को धमतरी हटकेसर निवासी देवांगन परिवार से एक रिश्ता आया जहां पूरे रीति रिवाज से देवांगन जी ने पुत्रवधू को पुत्री बनाकर विदा कर दिया ।
समाज( society) को दिया एक बड़ा संदेश
लोगों को एक बड़ा संदेश दिया विधवा विवाह को लेकर आज समाज में विधवा विवाह ( marriage)को लेकर जागरूकता की जरूर कमी है मगर एक बड़ा संदेश एक छोटे से गांव में रहने वाले देवांगन परिवार ने दिया है