आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में इसरो ने PSLV-C53/DS-EO समेत तीन सैटेलाइटों का सफलतापूर्वक लॉन्च किया। PSLV-C53/DS-EO सैटेलाइट( satellite) हर मौसम में दिन और रात तस्वीरें खींचने की क्षमता रखता है। इन तीनों सैटेलाइट्स को दूसरे पैड से लॉन्च( launch) किया गया।
Read more : GSAT-24 Satellite: ISRO ने लॉन्च किया अपना नया सेटेलाइट GSAT-24, जानें सेटेलाइट के बारे में सबकुछ
ये तीन उपग्रह- डीएस-ईओ और न्यूसार (दोनों सिंगापुर से संबंधित हैं और कोरिया गणराज्य के स्टारेक इनिशिएटिव द्वारा निर्मित) और सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (एनटीयू) के 2.8 किलोग्राम स्कूब -1 हैं।
अंतरिक्ष केंद्र से तीन सैटेलाइट लॉन्च ( launch)
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से तीन सैटेलाइट लॉन्च किए हैं। ये सभी सैटेलाइट सिंगापुर( singapur) से हैं, जिन्हें PSLV-C53 पर लॉन्च किया गया। PSLV का मतलब ध्रुवीय सैटेलाइट प्रक्षेपण यान है।
क्या है खासियत ( essential character)
यह पीएसएलवी ऑर्बिटल प्रायोगिक मॉड्यूल (पीओईएम) के साथ एक प्लेटफॉर्म के रूप में धरती की परिक्रमा करेगा और अलग-अलग एंगल से धरती की तस्वीरें( images) उपलब्ध कराएगा।