Rajnandgaon News :राजनांदगांव(Rajnandgaon) जिले के चिचोला नेशनल हाईवे (Chichola National Highway)पर झुरानदी पुल (Jhurandi Bridge)में अनियंत्रित होकर एक बस के पलट जाने से लगभग 30 यात्री घायल हो गए, जिनका उपचार अलग-अलग अस्पतालों (hospitals)में किया जा रहा है। घायल हुए यात्रियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
आज सुबह लगभग 10:30 बजे हैदराबाद से रायपुर की ओर जा रही एक लग्जरी बस के चिचोला स्थित झुरानदी पुल के ऊपर अनियंत्रित होकर पलट जाने से बस में सवार लगभग 30 यात्रियों को चोटे आई है। बस पलट जाने की सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कंप की स्थिति मच गई और छुरिया क्षेत्र के तहसीलदार अनिरुमा टोप्पो एवं जनपद सीईओ शिल्पा देवांगन एसडीएम सुनील कुमार नायक सहित मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे। पुल की दीवार से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर बस के पलट जाने से घायलों को आसपास मौजूद लोगों की मदद से निकाला गया और उन्हें उपचार के लिए चिचोला, छुरिया और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में छुरिया क्षेत्र के एसडीएम सुनील कुमार नायक और सीएमएचओ डॉ मिथिलेश चौधरी ने कहा कि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी, पुल की दीवार से टकराने पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में घायल 16 लोगों को चिचोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 8 घायलों को छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 7 घायलों को राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इन घायलों में कुछ लोगों को सामान्य चोट आई है तो कुछ लोगों को सिर पर भी चोट लगी है। बहराल सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। वहीं सामान्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।