रायपुर। मंदिर हसौद इलाके के जिंदल स्टील प्लांट और राजू ढाबा के सामने मुरथल रेस्टोरेंट और ढाबा खोला गया है। इस ढाबे की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर ढाबा संचालक गौरव अरोरा समेत वहां मौजूद लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह ढाबा किसी फोर या फाइव स्टार कम नहीं लग रहा है, हाइवे में खुले में इस ढाबे में आने वाले लोगों को पंजाब, महाराष्ट्र के साथ छत्तीसगढ़ के व्यंजनों का भी स्वाद मिलेगा। उन्हें प्रसन्नता है की रायपुर से महासमुंद, बसना, ओड़िसा, झारखंड आने और जाने वालों को कम बजट में बहुत सारी सुविधाएं मिलेगी। वे फिर से गौरव अरोरा को नए दायित्व के लिए बधाई देते है। इस दौरान गौरव अरोरा और नवीन मिश्रा ने मुरथल ढाबे की खासियत बताते हुए कहा कि राजधानी के स्थानीय लोगों के साथ साथ बाहर से आने वाले यात्रियों को अच्छे दाम में गुणवत्ता युक्त खाना परोसा जायेगा, साथ ही ग्रामीण परिवेश के साथ यहाँ अलग से फैमिली केबिन की सुविधा भी देखने को मिलेगी।