जगदलपुर, /लंबे इंतजार और बिलासपुर शाखा के अपूर्व सफलता के बाद आखिरकार बस्तर क्षेत्र के जगदलपुर में संपूर्ण करियर मार्गदर्शन के लिए कमांडर कैरियर अकादमी अपनी दूसरी शाखा की शुरुआत कर रही है। अब तक बस्तर जिले मे सेना में भर्ती की तैयारी के लिए कोई भी विश्वसनीय कोचिंग अकादमी नहीं थी. कोर्स करियर एकेडमी के डायरेक्टर कमांडर भक्ति गोखले (सेवानिवृत्त) है। उन्होंने बताया की जब 2019 में वे सेवानिवृत्त होकर बिलासपुर आई तो उन्होंने पाया की पुरे छत्तीसगढ़ से सेना में जाने वाले की संख्या बहुत ही कम है। सेना के प्रति यहां के लोगों की जागरुकता बढ़ाकर सेना में भर्ती के योग्य बनाने के लिए अनुभवी और विशेषज्ञ फौजियों ने एक टीम बनाकर कमांडर्स कैरियर अकादमी प्रारंभ किया गया।
बस्तर के लिए ये बड़े सौभाग्य की बात है की बिलासपुर की सफलता के बाद अब यह अकादमी धरमपुरा जगदलपुर में भी खुल रही है। अब बस्तर के बच्चों को भी अच्छे स्कूल और सेना में आने के लिए सही मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगा। अकादमी में सभी क्षेत्रों में सम्बंधित विशेषज्ञों करियर परामर्श तथा पर्सनैलिटी डेवलपमेंट व पब्लिक स्पीकिंग की निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।