उदयपुर में हुई घटना के विरोध में सर्व हिंदु समाज एवं गरियाबंद के व्यापारियों ने 2 जुलाई को गरियाबंद शहर बंद का आह्वान किया है। सुबह 7 बजे से बंद रहेगा। इसके लिए सर्व हिंदु समाज सहित व्यपारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने मीटिंग कर निर्णय किया कि शनिवार को गरियाबंद शहर पूरी तरह बंद रहेगा।
विश्व हिंदू परिषद – हिंदू रक्षा मंच एवं शिवसेना के साथ गरियाबंद शहर के व्यपरियो ने कहा कि उदयपुर की घटना ने आमजन को झकझोर दिया है। इसके विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध जताने का निर्णय किया है। शनिवार को बाजार बंद रखने के बाद भी आगे के विरोध को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। सर्व हिंदु समाज संगठन के प्रतिनिधि एवं व्यापारी ने कहा कि उदयपुर में टेलर की दुकान में घुसकर उसकी बेरहमी से हत्या करना, हत्या के बाद वीडियो बनाकर कर वायरल कर जनता में दहशत फैलाने की घटना ने सबको दर्द दिया है। इन आतंकियों को फांसी की सजा दी जाए। इसके अलावा मामले की तह तक जांच हो। जो भी इसमें शामिल हों, उन पर सख्ती से और तुरंत बड़ा एक्शन हो।
गरियाबंद शहर के व्यापारी तैयार
किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश ठक्कर एवं जनरल व्यपारी संघ के अध्यक्ष अज्जु दासवानी में कहा उदयपुर की घटना के विरोध में गरियाबंद शहर के व्यापारी स्वेच्छा से बाजार बंद करने को तैयार हो गए हैं। उनका कहना है कि इस वारदात ने सबको दर्द दिया है। ऐसे आतंकियों को बख्शा नहीं जाए। इस घटना के विरोध में व्यापारी अपनी स्वेच्छा से दुकानें बंद रखेंगे। हर संगठन के प्रतिनिधि तैयार हैं।