प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Prime minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से फोन( phone) पर बात की। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन की मौजूदा स्थिति पर एक बार फिर भारत के रुख को स्पष्ट किया। साथ ही उन्होंने युद्ध रोकने के लिए डायलॉग( dialogue) और डिप्लोमैसी ( diplomacy)की वकालत की।
Read more : International Olympic Day : अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस आज , जानें इतिहास और थीम से लेकर सबकुछ
आपको बता दे कि यूक्रेन( ukraine) में मौजूदा हालात को लेकर प्रधानमंत्री ने एक बार फिर भारत के डायलॉग और डिप्लोमैसी के रुख को दोहराया है। साथ ही नेताओं ने ग्लोबल और बाइलेट्रल मुद्दों पर लगातार बातचीत जारी रखने की बात कही।बातचीत में बाइलेट्रल ट्रेड में एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स( agriculture product), फर्टिलाइजर( fertilizer) और फार्मा प्रोडक्ट्स( product) को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इसके साथ ही एनर्जी और ग्लोबल फूड मार्केट समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
ओडेसा में एक 9 मंजिला बिल्डिंग( building) को निशाना
शुक्रवार ( friday)के बीच की दरम्यानी रात ढाई बजे रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के ओडेसा में एक 9 मंजिला बिल्डिंग को निशाना बनाया, जिसमें 10 लोगों की मौत ( death)हो गई, 7 से ज्यादा घायल हो गए।
यूक्रेन( ukraine) की जंग को चार महीने से ज्यादा हो चुके
रूस ( rus)और यूक्रेन( ukraine) की जंग को चार महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हजारों लोगों की जान जाने के बाद भी रूस किसी तरह से पीछे हटने को तैयार नहीं है। रूसी सैनिकों के हमले पहले की तरह जारी हैं।