रायपुर। Raipur News जिले के नवनियुक्त कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे (Dr. Sarveshwar Narendra Bhure) ने आज पदभार ग्रहण किया। डा. भुरे इससे पूर्व दुर्ग ज़िले (Durg District) में अपनी सेवाएं दे रहे थे। डा. भुरे वर्ष 2011 बैच के अधिकारी हैं। अविभाजित मध्यप्रदेश के अनुसार डॉक्टर भुरे रायपुर (Raipur) ज़िले के 54वें कलेक्टर के रूप में पदस्थ हुए है। जबकि छतीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद वे राजधानी के 20 वें कलेक्टर है।
डा. भुरे मूल रूप से महाराष्ट्र (Maharashtra) से संबंधित हैं। उन्होंने अपनी एमबीबीएस की डिग्री महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस नासिक (Maharashtra University of Health Science Nashik) से ली है। डा. भुरे मुंगेली, कवर्धा, बिलासपुर और बस्तर और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस अवसर पर ज़िला पंचायत के सीईओ रवि मित्तल, नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर विरेंद्र बहादुर पंचभाई, एन आर साहू, बी सी साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।