दक्षिणी ईरान( iran) में आज 6.3 तीव्रता का भूकंप ( earthquake)आया , जिसके कारण पांच लोगों( 5 people death) की मौत हो गई और 44 अन्य लोग घायल हो( injured) गए।
रिपोर्ट के मुताबिक बताया कि भूकंप( earthquake) का केंद्र राजधानी से करीब 1,000 किलोमीटर दक्षिण में स्थित सायेह खोश गांव में था। भूकंप के कई मामूली झटके आ चुके हैं। इससे पहले नवंबर में 6.4 और 6.3 तीव्रता के भूकंप के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
2003 में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 26,000 लोगों की मौत ( death)
ईरान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। ऐतिहासिक शहर बाम में 2003 में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 26,000 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद 2017 में पश्चिमी ईरान में आए 7 तीव्रता के भूकंप में 600 से अधिक लोगों की मौत( death) हुई थी और 9,000 से अधिक घायल हो गए थे।