दिल्ली से जबलपुर आ रही स्पाइस जेट की फ्लाइट ( flight) तकरीबन 60 से 70 यात्रियों को लेकर जैसे ही विमान जबलपुर के लिए उड़ा तभी कुछ मिनिट बाद विमान में चिंगारी उठी और प्लेन के भीतर धुँआ-धुँआ हो गया। ए.सी बन्द हो जाने से यात्री परेशान हो गए। प्लेन में आई गड़बड़ी के बाद पायलट ने पुनः दिल्ली एयरपोर्ट( delhi airport )में इमरजेंसी लैंडिंग( emergency landing) करवाई।
Read more : Patna विमान हादसा : कैप्टन मोनिका खन्ना को शाबाशी दे रहा देश, चालक दल समेत 191 लोगों की बचाई थी जान
एक यात्री( passenger) ने बताया कि आज सुबह तकरीबन 6:15 बजे दिल्ली ( delhi)से जबलपुर ( jabalpur)के लिए स्पाइस जेट का विमान उड़ान भरा। क़रीब 15 मिनिट बाद ही प्लेन( flight) में अचानक से ही चिंगारी निकली और धुआँ-धुआँ हो गया। ए.सी बन्द हो जाने से सभी यात्री परेशान होने लगे,कोई मैगजीन से तो कोई कपड़े से हवा कर रहा था। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर पायलट( pilot) ने प्लेन को पुनः दिल्ली तरफ ले जाकर एयरपोर्ट( airport) में सुरक्षित लैंडिंग( landing) करवाई।
एयरपोर्ट जबलपुर( jabalpur) आने का समय सुबह 8:30 बजे का
डुमना एयरपोर्ट जबलपुर( jabalpur) आने का समय सुबह 8:30 बजे का है। प्लेन में सफर करने वाले यात्री ने बताया कि 10:00 बजे तक बोला गया था कि दूसरे प्लेन( flight) की व्यवस्था करके जबलपुर पहुँचा दिया जाएगा पर अभी भी सभी लोग दिल्ली एयरपोर्ट( delhi airport) में ही रुके हुए है।
हादसे की वजह नहीं बताई गई ( reason)
घटना के बाद स्पाइसजेट की तरफ से बयान जारी किया गया। उसमें प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग और मुसाफिर के सुरक्षित होने की बात तो कही गई, लेकिन हादसे की वजह नहीं बताई गई है। हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जांच की बात कही है