बिल गेट्स दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं। उन्होंने शुक्रवार को लिंक्डइन पर अपना साल 1974 का रिज्यूमे शेयर किया है, और लिखा- चाहे आप हालिया ग्रैजुएट हों या कॉलेज ड्रॉपआउट, मुझे यकीन है कि आपका रिज्यूमें मेरे 48 साल पुराने वाले तुलना में कहीं बेहतर दिखता होगा।
अच्छा रिज्यूमे कैसा होता है? उसमें क्या सब लिखना होता है? ऐसे ही कई सवाल उस नौजवान के दिमाग में आते हैं जब वे अपने करियर पहला रिज्यूमे बनाने बैठते हैं। जहां कुछ लोग इस काम में अपने सीनियर्स की मदद लेते हैं, वहीं अधिकतर गूगल (Google) का सहारा लेते हैं। और हां, कुछ लोग तो नामी गिरामी लोगों के रिज्यूमे तक खोज लेते हैं ताकि अपने सीवी को बेस्ट बना सकें। हाल ही, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक बिल गेट्स (Bill Gates) ने लिंक्डइन (LinkedIn) पर अपना रिज्यूमे शेयर किया तो मामला वायरल हो गया।
‘आपका रिज्यूमे मेरे वाले से बेहतर दिखता होगा’
बिल गेट्स दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं। उन्होंने शुक्रवार को लिंक्डइन पर अपना साल 1974 का रिज्यूमे शेयर किया है, और लिखा- चाहे आप हालिया ग्रैजुएट हों या कॉलेज ड्रॉपआउट, मुझे यकीन है कि आपका रिज्यूमें मेरे 48 साल पुराने वाले तुलना में कहीं बेहतर दिखता होगा। अबतक उनकी इस पोस्ट को 93 हजार से अधिक लाइक्स और हजारों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं।
क्या सब लिखा है बिल गेट्स के रिज्यूमे में?
लोगों ने बताया ‘अच्छा’ और ‘कूल’ रिज्यूमे
अब गेट्स के रिज्यूमे को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। किसी ने उनके रेज्यूमे को ‘अच्छा’ तो किसी ने ‘कूल’ बताया है। वहीं कुछ यूजर्स अपना रिज्यूमे शेयर करने लगे। वहीं चंद यूजर्स ऐसे भी जिन्होंने इसे आदर्श रेज्यूमे की कैटेगरी में नहीं रखा। ‘फॉर्च्यून’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बिल गेट्स के रेज्यूमे में 3 चीजें ऐसी थीं, जो एक्सपर्ट के अनुसार नहीं होना चाहिए। पर्सनल डिटेल्स को लेकर बेहद गहराई में जाना, वर्ब की वेरायटी की कमी और कुछ बेकार के डिस्ट्रैक्शन।