जगदलपुर। छत्तीसगढ़( chhattisgarh) के जगदलपुर के भानपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंदपुरा के जंगल में दो बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया।
Read more : ACCIDENT NEWS : हाइवा की चपेट में आई कार, कार चालक को आई चोट
बताया गया कि शनिवार( saturday) शाम ग्राम नंदपुरा के जंगल के पास आमने-सामने से आ रहे दो बाइक सवारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके सिर में अंदरूनी चोट लगने की बात पुलिस कह रही है। भानपुरी थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि दोपहर को सूचना मिली कि नंदपुरा और बनियागांव के बीच एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली, जिसके बाद जब टीम पहुंची तो देखा कि दोनों बाइक सवार ( bike)की मौत हो चुकी थी। पुलिस( police) ने मोटरसाइकिल( motorcycle) के नंबर के आधार पर मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है।
पिछले 6 महीन( last 6 month) में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़( chhattisgarh) के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना ( road accident)मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल हुए हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि पिछले साल की तुलना में प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु मामले में 29.45 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 4.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। अकेले जून महीने में ही इस बार 943 सड़क दुर्घटनाएं हुईं।