मशहूर असमिया एक्टर किशोर दास (Kishor Das) का निधन( death) हो गया है।वह अभी सिर्फ 30 साल के थे।उनके निधन( death) से अब पूरी फिल्म इंडस्ट्री ( film industry) शोक की लहर छा गई है।
Read more : 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को झटका! Fitment Factor में जानिए लेटेस्ट अपडेट
आपको बता दे किशोर दास (Kishore Das) का चेन्नई( chennai) के एक अस्पताल( hospital) में इलाज चल रहा था। यहीं पर उनका निधन हो गया। वह मार्च, 2022 से यहां पर अपना ट्रीटमेंट( treatment) करवा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दिनों वह कोविड-19 से भी संक्रमित थे। इस वजह से उन्हें ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। किशोर दास खुशमिजाज इंसान थे। उन्होंने हाल ही में अस्पताल के बेड से अपनी मुस्कुराती हुई फोटो शेयर ( photo share)की थी।
Turrut Turrut’ गाना भी बहुत पॉप्युलर ( popular )हुआ था
कैंसर के चौथे स्टेज का पता चलने के बाद तो जैसे उनकी पूरी लाइफ की सच्चाई ही बदल गई हो। खासकर कीमो के दौरान तो और उन्हें परेशानी हो रही है। बता दें कि किशोर असम इंडस्ट्री के उम्दा कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा म्यूजिक वीडियोज( video) किए हैं। उनका ‘Turrut Turrut’ गाना भी जब आया था तो बहुत पॉप्युलर हुआ था।