भिलाई। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना ने अपना फैलाव करना शुरू कर दिया है। इसका असर भी अब दिखाई देने लगा है। ताजा जानकारी के अनुसार भिलाई के नंदिनी इलाके का डीएवी इस्पात विद्यालय दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। यहां प्रिंसिपल और एक टीचर कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।
बताया जा रहा है कि स्कूल के अन्य स्टाफ पर भी सर्दी खांसी बुखार के लक्षण दिखने लगे थे। इसके कारण स्कूली छात्रों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया था, जिसके बाद पूरे स्कूल परिसर को सैनेटाइज कर दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। लोगों की लापरवाही के कारण फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है, बहरहाल प्रशासन ने फिर से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी पाबंदियों के लिए गाइडलाइन भी जारी नहीं किया गया है।