नामी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (OPPO) इस महीने ही एक नई स्मार्टफोन सीरीज, OPPO Reno 8 Series लॉन्च करने जा रही है जिसमें OPPO Reno 8 और OPPO Reno 8 Pro 5G, दो स्मार्टफोन्स हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज के लॉन्च( launch) के बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Read more : Technology News : इंतजार हुआ खत्म, दिलों की धड़कनें बढ़ाने OnePlus Nord 2T लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
कि OPPO Reno 8 Series में शामिल स्मार्टफोन्स की कीमत कितनी हो सकती है RootMyGalaxy की रिपोर्ट की मानें तो OPPO Reno 8 5G के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 31,990 रुपये हो सकती है और इस फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट( variant) को 33,990 रुपये में उपलब्ध किया जा सकता है।
जबरदस्त फीचर्स ( features)
OPPO Reno 8 5G में आपको 6.43-इंच का एमोलेड डिस्प्ले ( display)और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता हैये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1300 SoC पर काम करता है और इसमें आपको एक ट्रिपल रीयर कैमरा( camera) सेटअप मिल सकता है जिसमें 50MP का प्राइमेरी कैमरा ( primary camera) 2MP के सेंसर शामिल हो सकते हैं।
बात अगर OPPO Reno 8 Pro 5G फीचर्स
OPPO Reno 8 Pro 5G में आपको 6.7-इंच का फूल एचडी+ 120Hz वाला एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है।इसमें एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है।