दिल्ली (Delhi) से दुबई (Dubai) जा रही स्पाइसजेट (SpiceJet) की फ्लाइट की पाकिस्तान (Pakistan) में इमरजेंसी लैंडिंग( emergency landing) की गई है।ताजा जानकारी के मुताबिक, तकनीकी खराबी के बाद विमान को कराची में उतारा गया है।
Read more : Spicejet लाई Covid में शानदार ऑफर, यात्रियों को बुकिंग पर मिलेगी यह सुविधा
स्पाइस जेट ( spicejet) प्रवक्ता ने बताया कि, किसी प्रकार की कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई। विमान के साथ किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट ( report)नहीं थी। यात्रियों को जलपान कराया गया है।
विमान ( flight)में 150 यात्री सवार
मिली जानकारी के मुताबिक, विमान में 150 यात्री सवार थे। चालक दल ने बाएं टैंक( tank) से ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी देखी थी। एटीसी के सहयोग से विमान को कराची में उतारा गया उन्होंने बताया कि, उड़ान के बाद निरीक्षण के दौरान बाएं टैंक ( tank)ो ई लीक नहीं देखा गया।