चीता दुनिया का सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाला जानवर है, जिसे करीब से देखना काफी रोमांचक होता है! जी हां, बड़ी बिल्लियों (Big Cats) के परिवार का ये सदस्य 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। हालांकि, पूरी दुनिया में गिने चुने ही चीता बचे हैं। सोशल मीडिया पर जानवर का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग है। दावा किया जा रहा है कि चीता के पर्यटकों के वाहन पर चढ़ने और फिर उसके ऊपर बैठ जाने का यह क्लिप तंजानिया के सेरेन्गेटी का है, जिसे IFS सुरेंदर मेहरा ने ट्विटर पर शेयर किया है।
चीता ने किसी पर नहीं किया अटैक
इस 50 सेकंड के वीडियो में हम देख सकते हैं कि जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों से भरे दो वाहन खुले मैदान में खड़े हैं। उनमें से एक वाहन के पीछे लगे टायरों पर चीता बड़ी शान से खड़ा है। जबकि वाहन में बैठे और आस-पास मौजूद दूसरे पर्यटक चीता को कैमरे में कैद कर रहे हैं। अचानक चीता खड़े-खड़े अंगड़ाई लेता है और फिर वाहन के टॉप पर जाकर बैठ जाता है। गाड़ी में मौजूद एक महिला चीता की तस्वीरें लेने के लिए उसके नजदीक चली जाती है। हालांकि, चीता किसी पर अटैक नहीं करता। वह आराम से वाहन की छत पर बैठा नजारे का आनंद उठाता दिखता है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब फिल्माया गया है। लेकिन यह इंटरनेट की जनता को जरूर चौंका रहा है।
‘वाह! कितना शानदार नजारा है’
यह चौंकाने वाला क्लिप भारतीय वन सेवा के अधिकारी @surenmehra ने 2 जुलाई को शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैन इन वाइल्ड। इस ट्वीट को ढाई हजार से अधिक लाइक्स और वीडियो को 63 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। चीता का इतना कूल अंजाद देखकर एक यूजर ने लिखा- लगता है कि चीता भूखा नहीं था। वहीं अन्य ने लिखा कि क्या शानदार दृश्य है। इसके अलावा एक यूजर्स ने लिखा कि धावक के लिए स्ट्रेचिंग बहुत जरूरी है। और हां, बहुत से यूजर तो OMG लिख रहे हैं।
वीडियो को मिस करना गुनाह से कम नहीं!
Man in Wild ..#WildlifeTourism #AnimalBehaviour #Cheetah 🐆 @susantananda3 pic.twitter.com/QbQ223eiEJ
— Surender Mehra IFS (@surenmehra) July 2, 2022