नई दिल्ली। अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में जारी अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज मंगलवार 5 जुलाई, 2022 को समाप्त हो जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपना आवेदन वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in पर जाकर जल्द से जल्द जमा कर दें। आइए हम इस खबर में आपको बताते हैं इस भर्ती का पूरा विवरण और आवेदन की पूरी प्रक्रिया।
अग्निवीर वायु है पद का नाम
अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 24 जून, 2022 को शुरू की गई थी। वहीं आज 5 जुलाई, 2022 को इस भर्ती से आवेदन समाप्त होने वाली है। बता दें कि इस पद को वायुसेना ने ‘अग्निवीर वायु’ का नाम दिया है।
जानें जरूरी तारीखें-:
– अग्निवीर वायु की अधिसूचना जारी होने की तारीख- 20 जून, 2022
– अग्निवीर वायु के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख- 24 जून, 2022
– अग्निवीर वायु के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख- 5 जुलाई, 2022
– अग्निवीर वायु के लिए परीक्षा की तारीख- 24 जुलाई, 2022 से शुरू
– अग्निवीर वायु की अंतरिम चयन सूची जारी होगी- 1 दिसंबर, 2022
– अग्निवीर वायु के लिए इनरोलमेंट की तारीख- 11 दिसंबर, 2022
कैसे करें आवेदन?
– उम्मीदवार अपना आवेदन नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्दशों का पालन कर के जमा कर सकते हैं-:
– सबसे पहले उम्मीदवार वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in पर जाएं।
– अब होम पेज पर दिखाई दे रहे Agniveer Vayu के टैब पर क्लिक करें।
– अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
– अब यहां पर मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के अपना पंजीकरण कर लें।
– अब लॉगिन करें और आवेदन पत्र को भरें।
– अब सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
– आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
– आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें।