अमेरिका ( america)के स्वतंत्रता दिवस यानी सोमवार को शिकागो में फ्रीडम डे परेड( freedom de parade) के दौरान फायरिंग हुई।
Read more : America News: दिल दहलाने वाला हादसा, ट्रक में मिले 46 शव, टेक्सास में मचा हड़कंप
इस हमले में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 59 लोग घायल( injured) हुए हैं। घायलों को अस्पताल( hospital) में भर्ती कराया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति( america president) जो बाइडेन ने जताया दुख
परेड सुबह 10 बजे शुरू हुई थी, लेकिन फायरिंग होने के 10 मिनट बाद ही रोक दी गई। इसे देखने के लिए सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर रहने को कहा है। पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने एक स्टोर की छत से अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इलाके की घेराबंदी कर हमलावर की तलाश की जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ( president )बाइडेन ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है।
हमलावर 18 से 20 साल का एक युवक ( youth)
नील के मुताबिक, हमलावर 18 से 20 साल का एक युवक है। उसका रंग गोरा है और बाल लंबे हैं। वह सफेद या नीले रंग की टी-शर्ट ( t – shirt)पहने हुए है। घटनास्थल से पुलिस ने एक गन रिकवर की है। लोगों को घर के अंदर रहने को कहा गया है।
पुलिस टीम ( police team)घटनास्थल पर तैनात कर दी गई
FBI शिकागो के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस टीम घटनास्थल पर तैनात कर दी गई है। हम अभी हमलावर को पकड़ नहीं पाए हैं, लेकिन हम जल्द ही अपराधी को पकड़ लेंगे। डॉग स्क्वाड की टीम भी पहुंच गई है और हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस जुट गई है।