Bilaspur News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)ने राज्यसभा के पूर्व सदस्य स्वर्गीय रामाधार कश्यप ( Ramadhar Kashyap)को पृथक छत्तीसगढ़ आंदोलन (Chhattisgarh Movement)का बड़ा नेता बताया ।वे उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। लखीराम स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में बघेल ने स्वर्गीय कश्यप की कृति का विमोचन भी किया। यहां उन्होंने पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखीराम स्टेडियम में राज्यसभा के पूर्व सांसद स्वर्गीय रामाधार कश्यप को पृथक छत्तीसगढ़ आंदोलन का एक बड़ा नेता बताया। वे कांग्रेस की राजनीति में पृथक छत्तीसगढ़ के प्रतीक थे जिन्होंने खूबचंद बघेल सुंदरलाल शर्मा जैसे मनीषियों के साथ मिलकर स्वतंत्र छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना का सपना देखा था। उन्होंने लखीराम स्टेडियम में उनकी कृति का भी विमोचन किया पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा केंद्र सरकार की अनदेखी के कारण किसानों को खाद के लिए दिक्कतें हो रही है केंद्र ने हमारी मांग का 75 फ़ीसदी ही खाद भेजा है। कोयला परिवहन के नाम पर एक एक कर यात्री गाड़ियों को बंद करना नाइंसाफी है एक-दो दिन हो तो समझ में आता है यहां तो एक 1 महीने से ट्रेनें बंद है इससे निम्न मध्यम परिवार का सामाजिक सरोकार प्रभावित हो रहा है। ट्रेनें बंद करने को मैं उचित नहीं मानता।