गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM)। CG NEWS : जिले से लगे मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले (Anuppur district of Madhya Pradesh) में रायपुर का रहने वाला एक युवक बांध में डूब गया है। वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए बांध में गया था। नहाने के दौरान अधिक गहराई में जाने से हादसा हुआ है। पिछले 24 घंटे से उसकी तलाश जारी है। मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। मामला वेंकटनगर चौकी क्षेत्र (Venkatanagar Chowki area) का है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर निवासी शिवकुमार धुरवा (38 वर्ष) अनूपपुर जिले के वेंकटनगर के राम जानकी राइस मिल में शेड बनाने के काम में लगा हुआ था। उसके साथ बिलासपुर के कुछ लोग भी काम करते हैं। मंगलवार को शिवकुमार अपने दोस्तों के साथ कदमसरा के डोंगरा टोला बांध मे नहाने के लिए गया था।
दोस्त गांव के तरफ गए थे
शाम 4 बजे के आस-पास शिवकुमार के दोस्त गांव की तरफ कुछ सामान लेने गए थे। उस दौरान शिवकुमार वहीं रह गया था। उनके जाने के बाद ही शिवकुमार बांध में नहाने के लिए गया था। नहाने के वक्त वह ज्यादा गहराई वाले क्षेत्र में चला गया। जिसके कारण ये हादसा हुआ है।
आज भी चला रेस्क्यू ऑपरेशन
पता चला है कि आस-पास भी कुछ लोग मौजूद थे। उन्होंने शिवकुमार को डूबता हुआ देखा था। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इतने में शिवकुमार के और भी साथी वहां पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई थी। प्रशासन को भी इस बारे में बताया गया था। देर शाम होने के कारण मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका था।
अगले दिन बुधवार को सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। लेकिन शाम 6 बजे तक भी युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। उसकी तलाश जारी है। ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ दिन से यहां रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते बांध का जल स्तर बढा हुआ है।