छत्तीसगढ़( chhattisgarh) में कोरोना संक्रमित( corona) मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। आज 220 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।कोरोना संक्रमण के चपेट में अब राज्य के 28 में से 20 जिले आ गए हैं. इन जिलों में रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीजों ( positive)की पहचान हो रही है। इसके अलावा जुलाई महीने में राज्य में अब रोजाना 100 से अधिक कोरोना के मरीज मिल रहे हैं।
आज स्वास्थ्य विभाग( health department) की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश भर में हुए 1124 कोरोना( corona) संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही 5 जुलाई को प्रदेश की पॉजिटिविटी दर बढ़कर 1.54 प्रतिशत हो गई है। वहीं राहत की बात ये है कि मंगलवार को जितने नए मिले उससे अधिक 122 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए है।
1 मरीजों की कोरोना से मौत ( death)
गौरतलब है की राज्य में अबतक 11 लाख 55 हजार 244 मरीजों की पहचान हो चुकी है, इसमें 11 लाख 40 हजार 081 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए लेकिन 1 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।कोरोना( corona) के बढ़ते आंकड़े चिंताजनक तो हैं लेकिन राहत की बात ये है कि ज्यादातर मरीजों का घर में ही इलाज हो जा रहा है