ज्यादातर हिस्सों में बारिश( rainfall) जारी है। अगले चार दिन भी भारी बारिश का अनुमान है। इसके चलते पहाड़ों से लेकर तटीय इलाकों तक मुसीबतों का अंबार लग गया है। कुल्लू में बादल फटने से नाला उफान पर आ गया। कई लोगों के बहने की आशंका है।
Read more : Road Accident in Kullu : 200 मीटर नीचे खाई में गिरी बस, स्कूली बच्चों समेत 16 की मौत, कई घायल
कुल्लू( kullu) जिला में रात से हो रही भारी बारिश के चलते कई जगह नुकसान होने की जानकारी है। मणिकर्ण घाटी के चोज नाला में भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है जिससे पार्वती नदी ( parvati river (के किनारे बने रेस्टोरेंट और कई घर के बह जाने की जानकारी है। हादसे(accident)में लोगों के भी बहने की आशंका जताई जा रही है।
पश्चिमी हिस्से में 78.69 मिमी बारिश रिकॉर्ड ( record)
पूर्वी मुंबई( mumbai) में 58.6 मिमी, पश्चिमी हिस्से में 78.69 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अगले 48 घंटों के लिए मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। कई जगह पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ है। कुछ इलाकों में बस और लोकल ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। मंगलवार को समुद्र में ऊंची लहरें उठीं। 4 से 6 मीटर ऊंची हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है।