लखनपुर। चिटफंड कंपनी से शुरू हुई ठगों की ठगी का मामला अब ठगों ने ठगी का सिस्टम चेंज कर
प्रशिक्षण के नाम पर लोगों से कर रहे थे। मामला लखनपुर विकासखंड के क्षेत्र का है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सिलाई मशीन प्रशिक्षण एवं रोजगार का झांसा देकर अज्ञात लोगों के द्वारा ठगी की गई। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को लालच दिया गया, जिसमें ठगों के द्वारा सभी लोगों से अवैध रूप से पैसे लेकर रफूचक्कर हो गए। जहां महिलाओं के द्वारा बताया गया कि कार्यालय महिला रोजगार शिक्षा संस्थान नई दिल्ली के नाम से संस्था का नाम बता कर 28 .5. 2022 को महिलाओं को संस्था के नाम से प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। जहां प्रत्येक महिलाओं से ₹340 का शुल्क भी जमा कराया गया और वही महिलाओं को 2500 माह में वेतन देने का वादा किया था, ठगों के द्वारा महिलाओं को सिलाई सेंटर मेहंदी रचाई ब्यूटीशियन पेंटिंग मोमबत्ती अगरबत्ती कंप्यूटर सिखाने का सुनहरा मौका देकर झूठ बोला गया और निशुल्क शिक्षा भी दी जाएगी यह भी बोला गया था, लेकिन महिलाओं के द्वारा पैसा जमा करने के बाद ठगों से दोबारा फोन लगाने पर उन फ्रॉड के द्वारा घुमाया जा रहा था और बोला जा रहा था कि जल्दी हम फिर से कैंप लगाएंगे लेकिन आज तक नहीं कैंप लगा और ना ही वह ठगों का पता चला।
जब इसकी जानकारी महिलाओं को पड़ी तो महिलाओं के द्वारा उन ठगों के द्वारा बताई गई ऑफिस की जानकारी लेने अंबिकापुर चले गए, जहां ऑफिस खोल कर रखा हुआ था लेकिन खरसिया चौक के पास
अंबिकापुर में वह ऑफिस भी बंद कर फ्रॉड वहां से फरार हो गए तथा इस प्रकार से महिलाओं के द्वारा ठगी होने का एहसास होने के बाद सभी महिलाओं के द्वारा लखनपुर विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव के पास अपनी अर्जी लेकर उन ठगों के प्रति कार्रवाई करवाने के लिए कांग्रेस कार्यालय पैलेस रोड में आए और जहां महिलाओं के द्वारा बताई गई। साथ ही कल दिन गुरुवार को 10:30 बजे एसपी ऑफिस में सभी महिलाओं को बुलाया गया है तथा उन सभी महिलाओं को भरपूर आश्वासन दिया गया है कि उनके साथ इंसाफ किया जाएगा तथा उन ठगों को पकड़ कर जल्दी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी जो महिलाएं ठगी के शिकार हुए हैं वह महिलाए एवं
युवक नाम पारसनाथ का लक्ष्मीपुर 45000 जूंगो बाई पौड़ी खुर्द 56100. संतु लकडा हरिहरपुर 81600. अशति लकड़ा हरिहरपुर 158100. धन कुमार टेकाम पौड़ी खुर्द 106590. चंद्रमणि मीठी कला 5100 . कुसुम राजवाड़े झूमर पारा 87750. अनीता यादव झूमर पारा 54520. गायत्री राजवाड़े उदयपुर 8100. रवि शंकर लटोरी 300000 . पूर्णिमा राजवाड़े भरतपुर 50490. शालू गोस्वामी करजी 106050. परवराजी पूहपूटरा 33600, लाख मनी रामपुर 30,000, संगीता उदयपुर 11500 . राज कुमारी महुआ टिकरा 25000 . जीवंती लक्ष्मीपुर 70500 . शिला मेंड्रा कला 76500, धनेश्वरी भिट्ठीकला 1700, राजकुमारी मिट्टी कला 18800 , पार्वती राजवाड़े हर्रा टिकरा 163770, भागवती कुशवाहा प्रतापपुर 28050, अजय कुमारी तिलशिवा 28050, नेहा तिवारी भैयाथान 40270 , उषा कुमारी भिट्ठीकला 20220 , घूरनी राजवाड़े गणेशपुर 39270 , नरेश कुमारी पूह पुटरा 16800, गीतांजलि राजवाड़े तिरपुर 78000, टोटल 17 लाख ग्यारह हजार, साठ रुपए की ठगी की गई है साथ ही जांच में और भी महिलाओं की जानकारी मिलेगा जिसके साथ ठगों के द्वारा ठगी की गई है …