ऐप्पल (Apple) प्रोडक्ट्स( प्रो के फैन हैं और अपकमिंग प्रोडक्ट्स (Apple 2022 Upcoming Products) में से कुछ खरीदने का सोच रहे हैं तो आगे पढ़ें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जून में आयोजित ईवेंट, WWDC 2022 के दौरान ऐप्पल ने अपना नया लैपटॉप, MacBook Air M2 लॉन्च कर दिया था।
Read more : iPhone 14 की कीमत ने फैन्स को दिया 440 वोल्ट का झटका! जानकर लोग बोले- ‘प्लीज Apple! ऐसा मत करो…’
प्री-ऑर्डर ( pre के लिए आपको 8 जुलाई तक का इंतजार करना होगा क्योंकि इस दिन से ही लैपटॉप ( laptop)के प्री-ऑर्डर्स लिए जाएंगे। प्री-ऑर्डर की शुरुआत 8 जुलाई को शाम 5:30 बजे होगी।
कितनी है कीमत ( price)
नयाapple MacBook Air M2 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध किया जा रहा है। इसके बेस मॉडल में आपको 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया जा रहा है. इस मॉडल में 8-कोर सीपीयू( cpu) और एक 8-कोर जीपीयू शामिल है।
जबरदस्त फीचर्स ( features)
MacBook Air M2 की डिजाइन इस बार पिछले मॉडल से काफी अलग है. इसका फ्लैट फ्रेम MacBook Pro मॉडल्स जैसा है और इसके डिस्प्ले में ऊपर एक वाइड नॉच भी है. इसमें दिए M2 चिप का दावा है कि इसकी पर्फॉरमेंस 18 प्रतिशत ज्यादा तेज है और जीपीयू 35% ज्यादा पावरफुल है.