बस्तर( bastar) में अब मच्छर जानलेवा होते जा रहे हैं। खासतौर पर छोटे बच्चों को इससे बेहद खतरा बना हुआ है। मच्छरों का आतंक अब शहर से निकलकर गांवों तक पहुंच गया यहां एक ही दिन में दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई है। इनमें से एक की मौत मलेरिया से हुई वहीं दूसरी बच्ची मलेरिया( malaria) और डेंगू( dengu) दोनों से पीड़ित थी और उसकी मौत( death) हो गई है।
Read more : बस्तर के नए कलेक्टर चंदन कुमार ने पदभार ग्रहण किया
आपको बता दे मलेरिया-डेंगू ( malaria) denguके साथ इलाके में जेई (जैपनीज इंसेफ्लाइटिस) का पहला केस( case) भी सामने आ गया। सबसे पहले दरभा के सीएचसी में 9 साल की प्रमिला की मौत हो गई। प्रमिला दरभा इलाके के करका की रहने वाली थी उसे गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल( hospital ) लाया गया था।
क्या है डेंगू ( dengue)
डेंगू (Dengue) एक मच्छर जनित वायरल इंफेक्शन या डिजीज है। डेंगू होने पर तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते आदि निकल आते हैं। डेंगू बुखार (Dengue Fever) को हड्डी तोड़ बुखार (Breakbone fever) भी कहते हैं।