टीम इंडिया( Team India) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज (8 जुलाई) अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट( birthday celebrat कर रहे हैं। सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम( team india) ने नई ऊंचाइयों को छुआ था।
Read more : Union Budget 2022: भारतीय नागरिकों को मिलेंगे E-Passports! जानिए क्या हैं ये और कैसे करेंगे काम
गांगुली ( ganguly)ने कुछ साल पहले टॉलीगंज में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘मुझे अब भी याद है कि परवेज मुशर्रफ ने मुझसे पूछा था कि आप धोनी ( dhoni)को कहां से लेकर आए? मैंने उनसे कहा कि वह वाघा सीमा के पास टहल रहे थे और हमने उसे अपनी टीम में शामिल कर लिया।
सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट( test) और 147 वनडे मैचों
सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी कीओवरऑल गांगुली ने भारत ( india) लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले। टेस्ट मैचों में गांगुली ने 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं वनडे इंटरनेशनल) international)में गांगुली के नाम पर 41.02 की औसत से 11363 रन दर्ज हैं।
लॉर्ड्स में खेले गए अपने डेब्यू मैच को करियर का सबसे महत्वपूर्ण( important)
सौरव गांगुली ने 1996 में लॉर्ड्स में खेले गए अपने डेब्यू मैच को करियर का सबसे महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक मैच करार दिया. उन्होंने कहा कि इस मैच ने मेरा करियर बदल दिया इसलिए अपने डेब्यू मुकाबले मैं सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट( turning point) मानता हूं।
सौरव गांगुली और डोना को एक बार फिर शादी ( marriage)
शादी के एक असफल प्रयास और दूसरे प्रयास में सफलता हासिल करने के बाद, 21 फरवरी 1997 को सौरव गांगुली और डोना को एक बार फिर शादी करनी पड़ी। इस बार की शादी परिवार वालों की मौजूदगी में पूरे रीति-रिवाजों के साथ हुई। इस तरह दोनों को एक दूसरे से दो बार शादी करनी पड़ी। गांगुली की पत्नी डोना एक ओडिसी डांसर हैं। उनका एक ‘दीक्षा मंजरी’ नामक डांस स्कूल भी है।