बिलासपुर। CG NEWS : शुक्रवार की सुबह बिलासपुर कानन पेंडारी जू (Kanan Pendari Zoo) पहुंचते ही पर्यटकों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। दरअसल कानन जू पहुंचते ही पर्यटकों को यह सूचना मिली कि एक भालू जो अपना केज तोड़कर भाग गया है, जो वर्तमान में जू के ही अंदर खुले में घूम रहा है, जिसकी सूचना पाकर पर्यटकों को जू से बाहर निकाला गया। तो वहीं कानन जू को चारो ओर से सील कर वनकर्मी भालू की रेस्क्यू करने में जुट गए। भालू के भागने की खबर जैसे ही आग की तरह सकरी समेत आसपास के गांव में पड़ी वहां भी दहशत का माहौल बन गया।
हालांकि भालू किसी को नुकसान पहुंचाता उससे पहले ही उसे वनकर्मियों द्वारा सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया। जिसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के बाद पुनः केज में बंद कर दिया गया। कानन जू के रेंजर विजय साहू ने बताया कि अगर भालू केज से भागा है तो यह घोर लापरवाही है, जिसकी जांच की जा रही है कि आखिर किसकी लापरवाही से भालू केज से बाहर भागा। जांच में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। कानन जू रेंजर ने बताया की भालू को लगभग डेढ़ वर्ष पहले लगभग 1 माह के उम्र में मरवाही से रेस्क्यू कर बिलासपुर कानन पेंडारी लाया गया था। जिसकी वर्तमान में आयु लगभग डेढ़ वर्ष की हो गयी है। भालू केज के लगभग 200 मीटर के आसपास ही था। वर्तमान में स्वास्थ्य परीक्षण में पता चला कि भालू अभी डिप्रेशन में है, जिसे सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर पुनः केज में रखा गया है।