तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत (India) इंग्लैंड( England) को 50 रन से हराकर टेस्ट में मिली हार का बदला ले लिया है। इस मैच( match) में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया फिर इंग्लैंड को 148 रन पर रोका और मैच अपने नाम किया।
Read more : Union Budget 2022: भारतीय नागरिकों को मिलेंगे E-Passports! जानिए क्या हैं ये और कैसे करेंगे काम
इंग्लैंड ( England)की वनडे और टी20 टीम की कायापलट करने वाले ईयोन मॉर्गन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ( international cricket)से संन्यास ले चुके हैं और उनकी जगह जोस बटलर को कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड के नियमित कप्तान बनने के बाद जोस बटलर पहले ही मैच में फ्लॉप रहे हैं। वो खाता खोले बिना आउट ( out) हो गए और टीम को बड़ा हार मिली है।
हार्दिक पांड्या( hardik pandya) ने खेली शानदार पारी
हार्दिक पांड्या( hardik pandaya) ने 33 गेंद में 51 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने शुरुआत में ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए फिर 12वें ओवर में सूर्यकुमार के आउट होने के बाद संभलकर बल्लेबाजी भी की। अंत में बड़ा शॉट( shot) खेलने के प्रयास में वो आउट हुए।
हर मामले में रोहित( rohit) ने शानदार प्रदर्शन
टीम चयन ( team selection) लेकर गेंदबाजों के चलाने तक, हर मामले में रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पूरी तरह फ्लॉप ( flop)रहे। इंग्लैंड( england के की वनडे और टी20 टीम के नियमित कप्तान बनने के बाद बटलर पहली बार मैदान पर उतरे थे और वो खाता खोले बिना आउट हो गए। जब भारतीय बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे थे तो उनके पास कोई जवाब नहीं था और वो भारत को छोटे स्कोर पर नहीं रोक पाए।