चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता वीवो( vivo) ने Vivo Y77 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन को घरेलू मार्केट और मलेशिया में ही लॉन्च( launch) किया है। Vivo Y77 5G में मीडियाटेक का डायमेंसिटी 930 5G प्रोसेसर( processor) और 4,500mAh की बैटरी दी गईं
Read more : Technology News : Realme GT Neo 3 हुआ लॉन्च, बिजली की स्पीड से होगा फुल चार्ज! जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ
Vivo Y77 5G में 6.64 इंच की HD+ LCD IPS डिस्प्ले (1,080*2,388 पिक्सल) और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया गया है। Vivo Y77 5G में मीडियाटेक का डायमेंसिटी 930 5G प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR4 रैम और 256 जीबी तक की UFS 2.2 की स्टोरेज है।
Vivo Y77 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप ( camera setup)
Vivo Y77 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल (f/1.8 अपर्चर के साथ) का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल ( megapixcel) कैमरा दिया गया है।
जबरदस्त बैटरी ( battery)
Vivo Y77 5G के चाइनीज वेरियंट में 4,500mAh की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, जबकि मलेशिया वाले वेरियंट में 5,000mAh की बैटरी और 18W की चार्जिंग दी गई है।