शतरंज ओलंपियाड की टॉर्च रिले 16 जुलाई को रायपुर आगमन
OFFICE DESK : चेन्नई में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक आयोजित 44 वी शतरंज ओलंपियाड के प्रचार प्रसार के लिए देश के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर रही शतरंज ओलंपियाड की टॉर्च रिले 16 जुलाई को राजधानी रायपुर पहुंचेगी,
इस मशाल रिले की अगुवाई प्रदेश में छत्तीसगढ़ शासन , खेल एवं युवा कल्याण ,छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोशिएशन व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ मिलकर करेंगे।
रिले के आयोजन की तैयारियों के संबंध में संचनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग परिसर में बैठक का आयोजन कर विभिन्न जिम्मेदारियां बांटी गई, नीलम इक्का सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अध्यक्षता में आज बैठक संपन्न हुई,
बैठक में श्रीमती श्वेता सिन्हा संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, गुरुचरण सिंह होरा महासचिव छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ, नगर निगम कमिश्नर, प्रणव सिंह जॉइन्ट डायरेक्टर, विनोद राठी महासचिव छत्तीसगढ़ शतरंज संघ, नीतीश गर्ग सहायक निर्देशक प्रभारी छत्तीसगढ़ साईं, एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे
उल्लेखनीय है की शतरंज ओलंपियाड के 95 साल के इतिहास में भारत को पहली बार ओलंपियाड की मेजबानी मिली है जिसमें 188 देश प्रतियोगिता में शामिल होंगे
आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 शहरों में यह शतरंज ओलंपियाड रैली निकाली जा रही है यह भारत में आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा
बैठक में जानकारी दी गई की 16 जुलाई को प्रातः 09:00 बजे भुवनेश्वर से रायपुर एयरपोर्ट पर ओलंपियाड मशाल का आगमन होगा यह ओलंपियाड मसाल रायपुर शहर भ्रमण करते हुए प’.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम आयोजन स्थल पहुंचेगी