रायपुर। प्रदेश के स्कूलों ( school)में आज से बच्चों को बैग ले जाने से राहत मिलेगी, बच्चों को बस्ते के बोझ से निजात देने के लिए शनिवार को ‘बैगलेस डे’ ( bagless day)घोषित किया गया है। आज छत्तीसगढ़ के स्कूलों में पहला बैगलेस ( bagless)डे होगा। इस दिन बच्चों को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज( activities)ें शामिल किया जाएगा।
Read more : मूसलाधार बारिश के बावजूद कम नहीं हुआ ग्रामीणों का उत्साह, जारी रहा मुख्यमंत्री का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ सरकार( chhattisgarh government) ने राज्य के स्कूलों को शनिवार को “बैगलेस डे” करने का फैसला किया है। “बैगलेस डे”(bagless) बगल में बच्चे बिना बस्ते के स्कूल जाएंगे और इस दिन स्कूलों में योग, व्यायाम, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां आदि कराई जाएंगी। अधिकारियों( officers) ने बताया कि स्कूली( school )बच्चे हर शनिवार ( saturday)को अब खेल-खेल में पढ़ाई करेंगे।
स्कूलों ( school)में योग, व्यायाम, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां कराई जाएंगी।
शनिवार को स्कूलों में योग, व्यायाम, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां कराई जाएंगी। इस नए कदम से बच्चों में स्कूल आने के प्रति रूचि जागृत होगी वहीं उन्हें स्कूल से जोड़े रखने में भी मदद मिलेगी। बच्चों को स्कूली शिक्षा ज्ञानवर्धक के साथ मनोरंजक भी लगेगी।” अधिकारियों ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि “बैगलेस डे” के दिन स्कूलों में शनिवार को प्रार्थना के बाद अलग-अलग समय में योग, व्यायाम, खेल, एक दूसरे से सीखना तथा सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियां होंगी।