विधायक व जिला अध्यक्ष ने भारी बारिश में किया देवगुड़ी निर्माण कार्य का भूमिपूजन।
OFFICE DESK JAGDALPUR : चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम एवं जिला अध्यक्ष व भवन सनिर्माण एवं कर्मकार मंडल के सदस्य बलराम मौर्य ने आज भारी बारिश के बीच देवगुड़ी निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जा रहा है
इस दौरान आज उन्होंने तोकापाल ब्लॉक के ग्राम डिमरापाल में तीन देवगुड़ी परदेशीन माता देवगुड़ी,फ़िरंता माता देवगुड़ी,माटी देव देवगुड़ी एवं भड़िसगॉव में रूपसिला माता देवगुड़ी का भूमिपूजन कर क्षेत्र की सुख शांति के लिए आशीर्वाद लिया।
चित्रकोट विधायक बेंजाम ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए हमारे क्षेत्र को ऐतिहासिक सौगाते दी हैं
ताकि क्षेत्र का विकास एवं आदिवासियों की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए देवगुड़ी निर्माण किया जाए ।उन्होंने प्रदेश सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ में लोककल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया ।
जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढिय़ा होने के कारण छत्तीसगढ़ की संस्कृति व छत्तीसगढ़ वासियों की भावनाओं को भली-भांति जानते हैं
इसलिए हर समस्या का निराकरण भी तत्काल करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों के हित के लिए सदैव अग्रणी रहती है।
इस दौरान जनपद सदस्य तुलसी मौर्य,देवती सोनकर,डिमरापाल सरपंच मोतीराम कश्यप,चिड़पाल उपसरपंच मोतीराम पोयम,भड़िसगॉव सरपंच तुला राम,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रकाश दास, नरसिंग सोनकर,निलेन्द्री कश्यप,भदरु कश्यप,बैदू राम,सुखदेव, दयालु नाग एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहें।