गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश, में मामलें की गंभीरता को देखते हुऐ मामलें में जल्द से जल्द प्रकरण मे खुलासा करने के सम्बंध में आदेशित किया गया था।
इसी कड़ी में थाना फिंगेश्वर की सक्रियता से मामले की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुए मामलें का खुलासा कर आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली हैं। मामलें में आरोपी द्वारा सेंदर के रहने वाले प्रार्थी कुशल साहू का रास्ता रोककर प्रार्थी को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मे रखे कट्टा नुमा खिलौने को दिखाकर धमकी दे रहा है की प्रार्थी के द्वारा लिखित शिकायत आवेदन पर कार्यवाही मे लिया गया।
कार्यवाही के दौरान मौके पर गवाहों व गांव के लोगों से पूछताछ करने पर आरोपी तुलश विश्वकर्मा पिता राजू विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष साकिन सेन्दर थाना फिंगेश्वर के द्वारा प्रार्थी के साथ रास्ता रोककर गाली गलौज कर कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देना बताये। आरोपी तुलश विश्वकर्मा पिता राजू विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष साकिन सेन्दर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ.ग. के द्वारा अपराध करना स्वीकार करने व आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुशील मलिक, स०उ०नि0 द्वारिका देशलहरे, हिमांचल ध्रुव, प्र.आर. नेमीचंद पटेल, पुरन साहू, आरक्षक नंद कुमार ध्रुव, कृतेश प्रजापति, सैनिक कुलेश्वर साहू की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
तुलश विश्वकर्मा पिता राजू विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष साकिन सेन्दर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ.ग.,