Technology News : इस समय भारत में 5जी स्मार्टफोन्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। कंपनियां मिड रेंज से लेकर प्रीमियम रेंज तक 5जी फोन्स को लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में अगर आप भी एक किफायती स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह लिस्ट आपके लिए है। इसमें हम आपको 14 हजार से कम कीमत में बिक रहे 5 बढ़िया 5जी फोन्स के बारे में बता रहे हैं। देखें लिस्ट
1. POCO M4 5G (कीमत 11,999 रुपये)
इस स्मार्टफोन में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को आप 512 GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 6.58 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 50MP + 2MP का रियर कैमरा, 8MP का फ्रंट कैमरा, 5000mAh की बैटरी मिलती है।
2. Redmi Note 10T 5G (कीमत 11,999 रुपये)
इसमें 6.5 इंच FHD+ 2400×1080 डॉट डिस्प्ले, 90Hz हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके रियर कैमरा में 48MP सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस और 8MP फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है।
3. MOTOROLA G51 5G (कीमत 12,999 रुपये)
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 6.8 इंच का Full HD+ डिस्प्ले, 50MP + 8MP + 2MP का रियर कैमरा, 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 480 Pro प्रोसेसर दिया गया है।
4. POCO M4 Pro 5G (कीमत 12,999 रुपये)
पोको के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है। फोन में 50MP + 8MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले, 5000 mAh की बैटरी, और Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है।
5. Realme 9 5G (कीमत 13,480 रुपये)
फोन में 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले, 48MP + 2MP + 2MP का रियर कैमरा, 16MP का फ्रंट कैमरा, 5000एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर मिलता है।