रायपुर। मोर महापौर- मोर द्वार कार्यक्रम के तहत बारहवें दिन का पहला शिविर निगम जोन 3 के रानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 10 के सतनाम भवन परिसर आदर्श नगर मोवा लगाया गया। वार्ड के शिविर में पहुंचकर महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा, वार्ड पार्षद विश्वन्दीनी पाण्डेय ने लोगों की समस्याएं सुनी उनका हरसंभव तरीके से त्वरित निदान अपने सामने मिनटों में करवाया।
महापौर एजाज ढेबर ने आदर्श नगर मोवा निवासी 12 वर्षीय और 75 प्रतिशत निःशक्त बालक भूपेंद्र बंजारे की मांग पर उन्हें तत्काल बैटरी चलित ट्रायसिकल दिलवाया महापौर एजाज ढेबर ने स्कूटी में पार्षद विश्वदिनी पाण्डेय को बैठाकर अमन नगर में नाली बनाने के लिए निरीक्षण भी करवाया। इस मौके महापौर ढेबर तत्काल नाली निर्माण प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिए. शिविर के दौरान महापौर ढेबर ने 326 आवेदनों का निराकरण करवाया